जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : क्षेत्र में हो रही बारिश के बाद लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुका है। मार्ग पर नदियों का जल स्तर बढ़ चुका है। लोगों को कई किलोमीटर दूर यूपी के नहर वाले रास्ते से हरिद्वार व देहरादून आवाजाही करनी पड़ी। रविवार सुबह बारिश से सिगड्डी स्रोत उफान पर रहा। उफान में मिट्टी-पत्थर आने से मार्ग बंद हो गया। मार्ग पर चलने वाली जीएमओयू की बसों समेत अन्य वाहनों को यूपी होते हुए नहर वाले रास्ते से 60 किमी. की अतिरिक्त दूरी तय कर हरिद्वार और राजधानी देहरादून आवाजाही करनी पड़ी। मार्ग बंद होने से लालढांग का संपर्क भी कोटद्वार क्षेत्र से कट गया।