विभिन्न मांगों को लेकर सनातन महापरिषद भारत ने विधानसभा अध्यक्ष को दिया ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कण्वाश्रम के साथ ही लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर सनातन महापरिषद भारत ने विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन दिया। कहा कि सरकार को मार्ग निर्माण के लिए गंभीरता से कार्य करना चाहिए। यह मार्ग पर्यटन व रोजगार की रीढ़ बनेगा।
महापरिषद की संगठन मंत्री कंचन सुंडली के नेतृत्व में सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण से मुलाकात की। सदस्यों ने कहा कि गढ़वाल के प्रवेश द्वार के लिए लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का निर्माण आवश्यक है। क्षेत्रीय जनता दशकों से मोटर मार्ग निर्माण की मांग उठा रही है। इसके लिए समय-समय पर आंदोलन भी चलाए जाते हैं। बताया कि लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण से क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। मार्ग निर्माण से कण्वाश्रम को भी नई पहचान मिलेगी। बताया कि पूर्व में कण्वाश्रम के विकास के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं हुई थी। लेकिन, अब तक यह घोषणाएं धरातल पर रंग नहीं ला पाई हैं। ऐसे में सरकार को कण्वाश्रम के विकास पर भी ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर योगी महेंद्रनाथ, प्रीति कुलाश्री आदि मौजूद रहे।