जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग उनकी प्राथमिकता में शामिल है। इसके लिए वह लगातार प्रयास भी कर रहे हैं। कहा कि जल्द ही जनता को लालाढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग की सौगात मिलेगी।
बुधवार को कोटद्वार क्षेत्र से हिमालयन डिस्कवर फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन मनोज इष्टवाल, सनातन महापरिषद भारत के दिल्ली अध्यक्ष सोम प्रकाश गौड़, विमला कुंदन सेवाग्राम ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी गिरिराज सिंह रावत, विकास देवरानी, चन्द्रमोहन कुकरेती, समाजसेवी प्रणिता कंडवाल के एक शिष्टमंडल ने दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की। जहां पर उन्होंने गढ़वाल सांसद को ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल ने लोक सभा सांसद को अवगत करवाते हुए कहा कि लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग वर्ष 1965 से अस्तित्व में है। कहा कि यह मार्ग लालढांग, चौकीघाटा, कोटद्वार दुगड्डा व्यापारिक मंडियों से जुड़ा हुआ था, जो कि संपूर्ण गढ़वाल को आपस में जोड़े हुए था, लेकिन राज्य निर्माण के बाद मोटर मार्ग उपेक्षा का शिकार हो गया। वर्तमान में यह मार्ग बंदी के कगार पर खड़ा है। सांसद अनिल बलूनी ने शिष्टमंडल को अवगत करवाया कि इस मामले कोर्ट में निस्तारित करने की पहल की जा रही है। कहा कि कोर्ट में निस्तारित होते ही मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।