यातायात के लिए खोला जाएं लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग
मालिनी गौरव सैनानी एवं अद्र्धसैन्य बल संगठन की ओर से आयोजित की गई बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मालिनी गौरव सैनानी एवं अद्र्धसैन्य बल संगठन ने लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग को आवाजाही के लिए नहीं खोले जाने पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि जनता की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंगलवार को संगठन के अध्यक्ष कुबेर सिंह जलाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। कहा कि दशकों से वाहनों की आवाजाही के लिए चल रहे लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग को बंद कर दिया गया है। गढ़वाल से कुमाऊ को जोड़ने वाले इस मार्ग के बंद होने से जनता में रोष बना हुआ है। मार्ग बंद होने से जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि एनजीटी को केवल लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग ही दिखाई दे रहा है। जबकि, उत्तराखंड में अधिकांश सड़के वन क्षेत्र से होकर ही गुजर रही हैं। बैठक में समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी गई। कहा कि जनता की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्णय लिया गया कि समस्या को लेकर जल्द ही वन विभाग के उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात की जाएगी। इस मौके पर मधुसूदन नेगी, प्रकाश रावत, राकेश थपलियाल, जगत सोंद, वीरेंद्र सिंह नेगी, हरीश चंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।