जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाले प्रेम चंद्र जोशी ने सरकार से जल्द से जल्द मार्ग निर्माण की मांग उठाई। कहा कि न्यायालय ने भी मार्ग निर्माण के लिए शिथिलता के आदेश दिए हैं। ऐसे में अब सरकार को गंभीरता से कार्य करते हुए मार्ग निर्माण पर ध्यान देना चाहिए।
बुधवार को लोगों ने चिल्लरखाल में धरना दिया। इसी दौरान प्रेम चंद्र जोशी ने भी मौके पर पहुंचकर धरने को अपना समर्थन दिया। कहा कि 17 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने मार्ग निर्माण को लेकर शिथिलता के आदेश दिए। ऐसे में अब सरकार को मार्ग निर्माण के लिए गंभीरता से कार्य करना चाहिए। प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत मार्ग का निर्माण करवाया जाना चाहिए। कहा कि मार्ग निर्माण से केवल कोटद्वार ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड का विकास होगा। हमें राजधानी देहरादून जाने के लिए उत्तर प्रदेश की सड़क से नहीं जाना पड़ेगा। हमारे पास स्वयं का एक मार्ग होगा। लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा। ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द धरातल पर मार्ग निर्माण का कार्य प्रारंभ करना चाहिए। इस मौके पर प्रवीन थापा, रविंद्र सौंद, जगदीश मेहरा, सतीश सती, चंद्र प्रकाश सिंह, राकेश नेगी, देवेंद्र रावत, नरेश धस्माना, प्रकाश रावत, मदन सिंह नेगी, शशिकांत कुकरेती आदि मौजूद रहे।