पहाड़ी उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिलाएंगे बाजार: ललित कुमार
पिथौरागढ़ । उद्यमी ललित कुमार देवलाल ने कहा है कि वे पहाड़ी उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में जगह दिलाएंगे। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ करार किया गया है। सेना से सेवानिवृत्त कर्नल देवलाल यहां बजेटी गांव के रहने वाले हैं। वे सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद अपनी निर्यात कंपनी कस्मिक हाइलैंड के माध्यम से कई खाड़ी देशों में विभिन्न भारतीय तथा हिमालयी षि उत्पादों का निर्यात से जुड़ा कारोबार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुबई में उनकी सहयोगी कंपनी एमपीएस गल्फ फूड स्टफ ट्रेडिंग एलएलसी सुप्रिया डे के स्वामित्व में है। कहा भारतीय सब्जियों और फलों का अधिकतम आयात करने में इस कंपनी के नाम रिकर्ड है। देवलाल ने कहा कि वे उत्तराखंडी उत्पादों को विश्व में पहचान दिलाएंगे। उन्होंने राज्य के युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे स्वरोजगार को अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं।