नलकूप खराब, पानी को तरस रहे लालपानी वासी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में पेयजल किल्लत ने भी मुश्किलें बढ़ाना शुरू कर दिया है। हालत यह है कि लालपानी वार्ड नंबर तीन में पिछले दो दिन से नलकूप खराब होने के कारण पेयजल किल्लत बनी हुई है। वार्डवासियों को पानी की तलाश में अन्य क्षेत्रों की दौड़ लगानी पड़ रही है। आक्रोशित वार्डवासियों ने जल संस्थान से नलकूप में लगी पुरानी मोटर को बदलकर नई मोटर लगवाने की मांग की है। कहा कि वार्डवासियों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पिछले दो दिन से क्षेत्र की करीब तीन हजार की आबादी पानी को तरस रही है। सुबह से ही वार्डवासी हाथों में खाली बर्तन पकड़कर पानी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। सबसे अधिक परेशानी मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था करने में हो रही है। वार्डवासी संगीता पसबोला ने बताया कि गर्मी शुरू होते ही क्षेत्र में पेयजल किल्लत शुरू हो जाती है। दरअसल, नलकूप में लगी मोटर दशकों पुरानी है। जिससे वह अधिक लोड नहीं उठा पाती नतीजा हर बार खराब हो जाती है। कहा कि विभाग को वार्डवासियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनानी चाहिए। पेयजल किल्लत के साथ अकेले रहने वाले बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है।