लालू-तेजस्वी का जमीन दो और नौकरी लो एकमात्र मॉडल है : रविशंकर प्रसाद

Spread the love

पटना , भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के चुनावी घोषणा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राजद की हताशा साफ दिख रही है। वे सिर्फ भ्रम फैला सकते हैं। इनके पास एकमात्र मॉडल है, लोगों से नौकरी के बदले में जमीन छीनेंगे। भाजपा सांसद ने मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव के नौकरी देने के वादे पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने दावा किया कि हर घर में सरकारी नौकरी देंगे। बिहार में 2 करोड़ 70 लाख परिवार हैं। अगर औसतन 35-40 हजार रुपए मासिक वेतन की सरकारी नौकरी दी जाए, तो इसके लिए 12 लाख करोड़ रुपए चाहिए। बिहार का कुल बजट 3 लाख करोड़ रुपए का है। वे इतना पैसा कहां से लाएंगे? उन्होंने कहा कि राजद का दावा है कि वे 1 करोड़ 26 लाख जीविका दीदियों को स्थायी करेंगे। बिहार के लोग इस बहकावे में न आएं। उनका एकमात्र मॉडल है, जमीन दो, नौकरी लो। उनके पास कोई ठोस रोडमैप नहीं है। वे आपकी जमीन छीन लेंगे, लेकिन नौकरी नहीं देंगे। राजद की लुभावनी बातें हताशा में कही जा रही हैं, जिनका धरातल पर कोई आधार नहीं है।
तेजस्वी की ओर से भ्रष्टाचार और अपराध पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि जो खुद धारा 420 के आरोपी हैं, उनके खिलाफ 10 दिन पहले कोर्ट ने आरोप तय किए हैं। उनके पिता को पहले ही चारा घोटाला सहित अन्य मामलों में सजा हो चुकी है। तेजस्वी पर नौकरी लो, जमीन दो और रेलवे भर्ती घोटाले के मामले चल रहे हैं। उनके मुंह से अपराध और भ्रष्टाचार की बातें अच्छी नहीं लगती हैं।
नीतीश कुमार को हाईजैक करने वाले बयान पर प्रसाद ने कहा कि मैं ऐसी हल्की बातों का जवाब नहीं देता। नीतीश कुमार हमारे साथ हैं और 1996 से लालू-राबड़ी के भ्रष्टाचार के खिलाफ मिलकर संघर्ष कर रहे हैं। वे हमारी ताकत हैं।
उन्होंने राजद नेताओं के महागठबंधन की सरकार बनने पर वक्फ कानून हटाने के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग कानून पढ़ते नहीं, बस हवा में बातें करते हैं। वक्फ कानून संसद ने बनाया है और इसे वापस लेने का अधिकार भी संसद के पास है। सिर्फ बोलने से कुछ नहीं बदलता। वक्फ कानून ईमानदारी से बनाया गया है।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वक्फ की जमीन पर मॉल बनाए गए हैं, इस पर भी ध्यान देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *