लामबगड़ में बदरीनाथ हाईवे हुआ सुचारू
चमोली । गुरुवार दोपहर बाद लामबगड़ में मलबा आने से अवरुद्ध हुआ बदरीनाथ हाईवे शुक्रवार को सुचारू हो गया है। हाईवे खुलने के बाद वाहनों की आवाजाही भी चालू कर दी है। शुक्रवार सुबह बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में पहाड़ी से लगातार मलबा व बोल्डर गिर रहे थे। सुबह मौसम साफ होने के बाद एनएच ने हाईवे को खोलने का कार्य प्रारंभ किया। दोपहर में यहां पर हाईवे खुलने के बाद वाहनों की आवाजाही कराई गई। बिरही में भी भारी भूस्खलन के चलते हाईवे बाधित हो गया था, जिसे सुबह ही सुचारू कर दिया गया था। वहीं, चमोली जिले में बारिश के चलते अवरुद्ध हुई 14 ग्रामीण सड़कों पर अभी भी आवाजाही नहीं हो पा रही है। प्रतिदिन बारिश के कारण संपर्क सड़कों को खोलने के काम में बाधा पहुंच रही है। सड़कें बंद होने के कारण 50 गांव प्रभावित हुए हैं।