लंबगांव में जाम के झाम से लोग रहे परेशान
नईटिहरी। शिवरात्रि पर्व के सामने होते ही पूर्व के वर्षों की भांति जाम की समस्या से लोगों को लंबगांव में दो-चार होना पड़ रहा है। नगर पंचायत में पार्किंग के अभाव और बाजार के बीच की संकरी सड़कों के चलते बुधवार को लोगों का जाम के चलते भारी परेशानी उठानी पड़ी। स्थानीय लोगों में ज्ञान सिंह रावत, केदार सिंह पवार और पवन नेगी आदि का कहना है कि जाम को देखते हुये नगर क्षेत्र में काई पुख्ता ट्रैफिक व्यवस्था भी नजर नहीं आती है। धार्मिक पर्वों के दौरान लंबगांव में लगातार जाम से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाम के चलते लोगों को बाजार में खरीदारी करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। जाम से सर्वाधिक परेशानी का सामना बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों को करना पड़ा है।