लंबित मांगों को लेकर नर्सों का विरोध जारी
अल्मोड़ा। लंबे समय से लंबित मांगों के निराकरण को लेकर नर्सेंज संवर्ग का विरोध जारी है। विरोध में बुधवार को भी नर्सों ने काला फीता बांधकर काम किया। 30 सितंबर तक मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। इस मौके पर नर्सों ने कहा कि सीमित संसाधनों में भी नर्सें अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं। 24 घंटे सेवा देने के बाद भी लंबे समय से नर्सों की मांगों का हल नहीं हो रहा है। कई बार शासन प्रशासन को मांगों को लेकर विभिन्न माध्यमों से बताया गया है। लेकिन मांगों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे नर्सों में रोष है। आंदोलनरत नर्सों ने चेताया कि अभी तक शांति पूर्वक विरोध किया जा रहा है। लेकिन 30 सितंबर तक मांगों पर गौर नहीं किया गया तो, मजबूरन उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। यहां जिला अस्पताल, महिला अस्पताल और बेस अस्पताल के नर्सो ने विरोध में काला फीता बांध कर काम किया।