भूमि आंदोलनकारियों ने चुनाव के बहिष्कार का ऐलान लिया वापस
काशीपुर। लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान करने वाले भूमि बचाओ आंदोलनकारियों ने अपना ऐलान वापस ले लिया है। अब ये आंदोलनकारी आगामी 19 अप्रैल को मतदान करेंगे और लोगों को मतदान के लिए जागरूक भी करेंगे। आंदोलनकारियों ने ये निर्णय एसडीएम के समझाने के बाद लिया है। बता दें कि 20 गांवों की 5838 एकड़ भूमि पर मालिकाना हकों के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों ने आचार संहिता लगने से पूर्व ही लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया था। साथ ही प्रभावित 20 गांवों में जाकर लोगों को मतदान नहीं करने के लिए को कहने की बात कही गई थी। आंदोलनकारियों के इस निर्णय के बाद शासन प्रशासन में हरकत में आ गया। अधिकारी लगातार आंदोलनकारियों से वार्ता कर बहिष्कार को वापिस लेने का अनुरोध कर रहे थे। वहीं शुक्रवार को धरना स्थल पर आंदोलनकारियों ने एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें इन लोगों ने एसडीएम राकेश तिवारी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए अपने बहिष्कार के ऐलान को वापस लेने की बात कही। सभी लोगों ने इसपर अपनी सहमति जताई। भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने कहा कि आंदोलनकारी पिछले 264 दिनों से आंदोलन पर बैठे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। इससे आंदोलनकारियों में आक्रोश है। इसी आक्रोश को लेकर आंदोलनकारियों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही थी, लेकिन एसडीएम राकेश तिवारी के समझाने के बाद आंदोलनकारियों ने अपना ये फैसला वापस ले लिया है। अब आंदोलनकारी मतदान करेंगे। वहीं आंदोलन के संयोजक रजनीत सिंह सोनू ने कहा कि मतदान नहीं करना मसले का हल नहीं है।
चूंकि निर्वाचन आयोग से सख्त निर्देश हैं कि प्रत्येक मतदाता मताधिकार का प्रयोग करे, लेकिन सरकार से नाराज आंदोलनकारियों ने बहिष्कार का ऐलान किया था। हम लोगों ने आंदोलनकारियों से अनुरोध की थी कि वह चुनाव का बहिष्कार न करें। हमारे समझाने के बाद आंदोलनकारियों ने हमारी बात मान ली और बहिष्कार का ऐलान वापस लेते हुए 19 अप्रैल को मतदान करने पर हामी भरी है। -राकेश तिवारी, एसडीएम बाजपुर।