चमोली। कर्णप्रयाग क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को बेहतर पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है। तहसील प्रशासन द्वारा क्षेत्र के तीन महत्वपूर्ण स्थलों पर पार्किंग निर्माण के लिए भूमि चिन्हित की गई है। प्रशासन ने कर्णप्रयाग नगर में कर्ण मंदिर के सामने, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से सटी ग्राम भेड़गांव की भूमि को एक स्थान के रूप में प्रस्तावित किया है। दूसरा स्थल, कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग से सटी ग्राम पीपलसेरा (राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र सिमली) में चिन्हित किया गया है। तीसरा स्थल ऋषिकेश-कर्णप्रयाग-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कनखुल टैक्सी स्टैंड के निकट, ग्राम कर्णप्रयाग की भूमि है, जहां बहुमंजिला पार्किंग निर्माण की योजना है। यह स्थान पिंडर नदी के किनारे स्थित है। पार्किंग स्थलों का चयन विशेष रूप से धार्मिक आयोजनों, जैसे नंदा देवी राजजात जैसे बड़े मेलों को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि आयोजन के समय ट्रैफिक प्रबंधन में सुविधा हो। जिलाधिकारी डा. संदीप तिवारी ने बताया कि तीनों स्थलों पर पार्किंग निर्माण कार्य आमजन के हित को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। इससे स्थानीय निवासियों, व्यापारियों और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। चिन्हित स्थलों के फोटोग्राफ तैयार कर शासन को भेजे जा रहे हैं, ताकि शीघ्र आवश्यक स्वीकृति मिल सके।