जमीन मालिक सही है या ठग, ग्राहक खुद भी कर सकेंगे जांच

Spread the love

देहरादून(। जमीनों की खरीदफरोख्त में फर्जीवाडों को रोकने में स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग न केवल जमीनों का सटीक ब्योरा मुहैया कराएगा। बल्कि संबंधित संपत्ति पर बकाया हाउस टैक्स, बिजली और पानी के बिलों की जानकारी भी देगा। स्टांप विभाग ने अपने ई रजिस्स्ट्री सिस्टम को शहरी विकास, यूपीसीएल और जल संस्थान के साथ भी जोड़ दिया है। स्टांप एवं निंबधन विभाग की वेबसाइट-eregistrationukgov.in पर शहरी विकास विभाग के कॉलम संपत्ति की लोकेशन, मानचित्र का पूरा ब्योरा रहेगा। जबकि जल संस्थान और यूपीसीएल वाले हिस्से में पेयजल-बिजली कनेक्शन की स्थिति, लंबित बकाया का ब्योरा है। वित्त सचिव दिलीप जावलकर के अनुसार विभाग ने जमीनों की खरीद की खरीदफरोख्त प्रकिया को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए ‘स्वभूमि’ मोबाइल ऐप भी लांच किया है। इस ऐप के जरिए भूमि के वास्तविक मालिक, जमीन का आकार और स्थिति का पूरा ब्योरा जांचा जा सकता है। ऐप की मदद से भूमि संबंधी विषयों में पारदर्शिता आएगी। स्टांप विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया इस ऐप की मदद से संपत्ति का सटीक ब्योरा, मूल्यांकन और स्टांप रजिस्ट्रेशन की फीस की जानकारी भी मिलेगी। इसके साथ ही पेपरलेस रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। इसमें दस्तावेजों को रजिस्ट्रार कार्यालय तक लेकर आने की जरूरत नहीं होगी। सभी जरूरी दस्तावेजों का पीडीएफ तैयार कर ऑनलाइन अपलोड कर तय शुल्क जमा किया जा सकता है। इसके बाद अपनी सुविधा के अनुसार रजिस्ट्रार कार्यालय से समय लेकर बाकी औपचारिकताएं पूरी की जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *