बाजपुर तहसील से हटकर नये स्थान पर शुरू हुआ भूमि बचाओ आंदोलन
रुद्रपुर। आचार संहिता लगने के बाद तहसील परिसर से हटाया गया भूमि बचाओ आंदोलन मंगलवार को मेन रोड स्थित नई जगह पर शिफ्ट हो गया। आंदोलन में चार आंदोलनकारी अनशन पर बैठे जिन्हें भाकियू प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा, रजनीत सिंह सोनू और जगतार सिंह बाजवा ने अनशन पर बैठाया। वहीं कर्म सिंह पड्डा ने कहा कि आंदोलनकारी भी कानून का पालन कर रहे हैं और एसडीएम के अनुरोध के बाद हमने अपना आंदोलन तहसील से हटाकर नई जगह पर शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा ये आंदोलन हमारी मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा। कहा कि आचार संहिता लगने का मतलब ये नहीं कि हमारा आंदोलन समाप्त हो गया है। हम नियमों में रहकर अपना आंदोलन शांतिपूर्वक चलायेंगे। वहीं आयोजक रजनीत सिंह सोनू ने कहा कि 1 अगस्त 2023 को जब आंदोलनकारियों ने अपना आंदोलन शुरू किया था उसी दिन तय था कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी ये आंदोलन समाप्त नहीं होगा और आंदोलनकारी आज भी उसी बात पर अडिग हैं। वहीं जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि चूंकि आंदोलन पर रोजाना पांच किसानों को अनशन पर बैठाने की कार्रवाई चल रही थी लेकिन अब आचार संहिता लगने के बाद 4 अनशनकारी आंदोलन पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से लगातार आश्वासन मिल रहे हैं लेकिन मामला कब हल होगा इसकी कोई तिथि नहीं मिल रही जिससे आंदोलनकारियों में अविश्वास पनप रहा है। मौके पर सन्नी खैरा, गुरविंदर सिंह, सन्नी निज्जर, नत्था सिंह, जसमीत भुल्लर, हरप्रीत सिंह, राजकिशोर सिंह, पलविंदर सिंह, मंजीत सिंह आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।