पूर्णागिरि में भू-धसाव मरम्मत कार्य शुरू हुआ
चम्पावत। मां पूर्णागिरि धाम में भू-धंसाव के ट्रीटमेंट का काम फिर से शुरू कर दिया है। थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष के मेले में भीड़ को देखते हुए लोनिवि ने यहां निर्माण कार्य कुछ दिनों के लिए रोक दिया था। ट्रीटमेंट का कार्य 29़80 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। पूर्णागिरि धाम में भैरव मंदिर और कटौजिया के पास हुए भू-धंसाव की मरम्मत का काम फिर से शुरू हो गया है। भैरव मंदिर के पास कटौजिया क्षेत्र के पैदल मार्ग की दरार पिछले साल दिसंबर से लगातार चौड़ी हो रही है। कई जगह यह दरार एक से डेढ़ फीट तक चौड़ी हैं। भैरव मंदिर के पास नाले की मूल निकास प्रणाली में अवरोध को भू-धंसाव का बड़ा कारण बताया गया। जिसके बाद यहां मरम्मत का काम शुरू किया गया। डीएम नवनीत पांडेय के आदेश पर इन दरारों को दो माह के भीतर भरना है। 29़28 लाख रुपये से मिए जाने वाले मरम्मत कार्य में भरान, कंक्रीट टाइल और दीवार बनाई जानी है। लोनिवि के सहायक अभियंता लक्ष्मण सामंत ने बताया कि ट्रीटमेंट का कार्य 50 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। बताया कि नव वर्ष मेले के दौरान चार दिन तक निर्माण कार्य बंद रखा गया था। बताया कि अब कार्य दोबारा शुरू कर दिया गया है।