किराएदार का सत्यापन नहीं करवाने पर मकान मालिक का हुआ चालान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सत्यापन अभियान को लेकर रिखणीखाल पुलिस ने गंभीरता दिखाना शुरू कर दिया है। पुलिस ने टकोलीखाल के टांडियों में किराएदार का सत्यापन न किए जाने पर मकान मालिक पर दस हजार का जुर्माना लगाया है। साथ ही अन्य लोगों को चेतावनी दी गई।
अभियान के दौरान थानाध्यक्ष संतोष पंैथवाल ने बताया कि टकोलीखाल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टांडियूं निवासी यशपाल सिंह ने अपने घर पर दो किराएदार रखे हुए थे। दोनो किराएदार जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के रहने वाले हैं, जो लकड़ी का चिरान करने के लिए आए हुए है। बताया कि मकान मालिक को दोनों किराएदारों का सत्यापन करवाने को कहा गया। लेकिन, उन्होंने सत्यापन नहीं करवाया। बताया कि पुलिस सत्यापन टीम ने उत्तराखण्ड पुलिस एक्ट के प्राविधानों के अनुसार मकान मालिक पर दस हजार रुपए का जुर्माना किया है। साथ ही क्षेत्र में तमाम लोगों को किराएदारों का सत्यापन करवाने को कहा गया है।