बगैर सत्यापन किरायेदार रखने पर मकान मालिक का चालान काटा
पिथौरागढ़। सीमांत में रह रहे बाहरी लोगों के सत्यापन को पुलिस का अभियान जारी है। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में गुरुवार को जिले भर में पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाकर 335 लोगों के दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान बगैर सत्यापन के किराएदार रखने पर पुलिस ने 13 मकान मालिकों का चालान भी काटा है। पुलिस ने सभी मकान मालिकों से किराएदारों का सत्यापन कराने को कहा है। पुलिस अब तक 2300 से अधिक लोगों के सत्यापन कर चुकी है।