चंबा में भूस्खलन वाली जगह का ट्रीटमेंट हो
नई टिहरी। चंबा थाने के पास हुये भारी भूस्खलन वाली जगह पर अभी भी खतरा बना हुआ है, इसी संबंध में चंबा पालिकाध्यक्ष सुमन रमोला के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल ने डीएम से मिलकर उक्त स्थान का ट्रीटमेंट करने की मांग की है। उन्होंने कहा पहाड़ी से कभी भी और मलबा आ सकता है। गुरुवार को चंबा नगर पालिकाध्यक्ष सुमना रमोला के नेतृत्व में चंबा का एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को पत्र सौंपकर चंबा थाने के पास वाली पहाड़ी का ट्रीटमेंट करने की मांग की है। बीते सोमवार को चंबा थाने के पास पहाड़ी से हुये भूस्खलन में चार लागों सहित एक चार माह के बच्चे की मलबे में दबने से मौत हो गई थ,तथा कही वाहन मलबे में दब गये थे। चंबा पालिकाध्यक्ष ने बताया कि अभी उक्त स्थान खतरा बना हुआ है, जिसका ट्रीटमेंट किया जाना अति आवश्यक है। कांग्रेस के चंबा ब्लक अध्यक्ष साहब सिंह सजवाण ने कहा कि पास ही एक हवा घर बना है, जिसे हटाया जाना अति आवश्यक है, वह भी खतरे की जद में है। उन्होंने भूस्खलन जोन के आसपास रहने वाले प्रभावित सभी परिवारों की पुनर्वास हेतु उचित व्यवस्था किये जाने की मांग की है। उन्होंने डीएम से चंबा क्षेत्र में संवेदनशील स्थलों को चिह्नित कर उनके ट्रीटमेंट की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा। मांग करने वालों में पूर्व पालिकाध्यक्ष चंबा सूरज राणा, विक्रम सिंह पंवार, नरेन्द्रचंद रमोला, शिवी भंडारी, हरी सिंह मखलोगा आदि शामिल थे।
डीएम से मिल टिपरी के दुकानदाररू टिहरी घनसाली मार्ग पर जाखणीधार ब्लक मुख्यालय के पास टिपरी कस्बे कई स्थानीय लोग मछली भात, सब्जी, फल, दूध, फास्टफूड आदि बेचकर अपना रोजगार कर रहे हैं। बीते दिनों प्रशासन की ओर टिपरी के दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया गया, जिसके बाद से वह अपने रोजगार को लेकर परेशान है। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट ने बताया कि उक्त लोगों के रोजगार के संबंध में डीएम मिले शिष्ट मंडल की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में टिपरी कस्बे में रोजगार कर रहे गरीब लोगों के हित प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग की, ताकि उनका रोजगार चलता रहे,और उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा न हो। ज्ञापन देने वालों में पूर्व ब्लक प्रमुख भिलंगना विजय गुंनसोला, दर्शनी रावत, विजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।