रुद्रप्रयाग : विकासखंड जखोली मुख्यालय की ग्रामसभा जखोली में ममणी जखोली मोटर मार्ग में भूस्खलन होने से विजय सिंह रावत एवं रामेश्वरी देवी का आवासीय भवन खतरे की जद में आ गया है। उन्होंने प्रशासन व पीएमजीएसवाई से समय रहते शीघ्र सुरक्षा प्रबंध करने की मांग की है। उपजिलाधिकारी जखोली को दिये ज्ञापन में विजय सिंह रावत एवं रामेश्वरी देवी में कहा है कि विगत दिनों क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत निर्मित जखोली ममणी मोटर मार्ग पर भारी भूस्खलन होने से जीआईसी रामाश्रम के पास स्थित उनका पैतृक आवासीय भवन खतरे की जद में आ गया है। शुक्रवार को विजय सिंह रावत ने बताया कि बीते दिनों क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद उनके घर के आगे रामाश्रम के समीप मोटर मार्ग पर भूस्खलन हो गया है। जिससे उनके घर के आगे आंगन व मकान पर दरारें आ गयी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि उक्त स्थान पर शीघ्र ही ट्रीटमेंट नहीं किया गया तो आंगन के साथ साथ मकान को भी खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने शासन-प्रशासन व पीएमजीएसवाई से शीघ्र ही मकान के आगे आंगन व मकान की सुरक्षा प्रबंध करने की मांग की है। (एजेंसी)