नलई-चुठाणी सड़क पर भूस्खलन, आवासीय भवन को खतरा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से पीएमजीएसवाई सड़क नलई-चुठाणी पर हुए भूस्खलन से एक आवासीय भवन को खतरा हो गया है जबकि पैदल मार्ग भी टूट गया है। इस संबंध में प्रभावित ने डीएम से समस्या को हल करने की गुहार लगाई है।
डीएम को भेजे पत्र में कोठी निवासी गबर सिंह ने कहा है कि पीएमजीएसवाई सड़क नलई-चुठाणी पर भारी बारिश के कारण कोठी के समीप भूस्खलन हो गया। इसकी जद में जहां पैदल मार्ग टूट गया वहीं पास के आवासीय भवन को भी खतरा हो गया है। यह भवन भी सड़क के किनारे है। इस संबंध में आपदा कंट्रोल रूम को भी सूचना दी गई है। इस मामले में प्रभावित गबर सिंह ने डीएम से गुहार लगाई है कि राजस्व टीम से मौके का निरीक्षण करवाया जाए ताकि भूस्खलन की चपेट में आवासीय भवन न आए।