लैंसडौन कोतवाली में लगी कम्युनिटी बास्केट में जनता कर रही है सहयोग

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
कोरोना काल में पौड़ी जिले की पुलिस जहां बीमारों लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाईयां उपलब्ध करा रही है, वहीं गरीब और जरूरतमंद लोगों के घर तक राशन पहुंचा रही है। जिले की पुलिस अभी तक कई जरूरतमंद लोगों की मदद कर चुकी है। अब लैंसडौन पुलिस भी ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आई है। लैंसडौन कोतवाली में कम्युनिटी बास्केट शुरू कर दी है। क्षेत्रीय जनता भी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल पी. रेणुका की पहल पर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए लैंसडौन कोतवाली में कम्युनिटी बास्केट शुरू कर दी है। कम्युनिटी बास्केट में अजय अग्रवाल और भावना वर्मा द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद की मदद के लिए तीन क्विंटल राशन दिया गया। जबकि श्रीमती नीरू शाह, बबीता नेगी ने दाल, तेल, सब्जी, मसाले बिस्कुट आदि दिये। जीजीआईसी लैंसडौन की प्रधानाचार्य श्रीमती रामेश्वरी बड़वाल और स्टाफ ने आटा, चावल, मसाले, चीनी, चायपत्ती आदि का सहयोग प्रदान किया। इनके अलावा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए डाक्टर संदीपन हलदर, सलीम रहमान, लक्ष्मी बिष्ट, दीप्ति गुसाईं, भावना सती, लता खंडेलवाल, विपना जोशी आगे आये। कोतवाल ने बताया कि घर-घर जाकर जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की जा रही है। पुलिस टीम ने घर-घर जाकर गुफरान, हबीब रहमान, श्रीमती कविता, श्रीमती रितिक की मदद की। इस कार्य में महिला उप निरीक्षक रचना रानी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रियाज, कीर्ति लाल ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *