खटीमा में रीठा साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लगाया लंगर
रुद्रपुर। खटीमा में गुरुद्वारा सत्संग सभा ने चकरपुर बाइपास पर गुरुद्वारा रीठा साहिब आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लंगर और पीने के लिए मीठे शरबत की व्यवस्था की गई। तीन दिन तक चले लंगर का गुरुवार को समापन कर दिया गया।नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान सेवा सिंह ने जानकारी दी कि गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब मेले में आने वाली संगत के लिए लंगर और ठहरने की व्यवस्था चकरपुर बाइपास के पास की गई। इस दौरान क्षेत्र के समाज सेवियों ने बढ़-चढ़कर सेवा में हिस्सा लिया। खटीमा क्षेत्र के केआईटीएम कॉलेज के छात्रों तथा अध्यापकों द्वारा लंगर की सेवा की गई। इस दौरान सेवा कर रहे सभी छात्रों को गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी ने सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद जोशी, जसविंदर सिंह बाजवा, मनोज बाधवा, महेश जोशी, पूर्व प्रधान बलदेव सिंह, हरगोविंद सिंह सिद्धु, केआईटीएम कॉलेज प्रबंधक कमल सिंह बिष्ट, डॉ. विवेक कुमार, पंजाबी महासभा अध्यक्ष विजय अरोरा, पंजाबी महासभा महामंत्री हरीश बत्रा आदि थे।