गढ़वाली, कुमाऊनी व जौनसारी बोलियों को मिले भाषा का दर्जा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड विकास पार्टी ने प्रधानमंत्री से गढ़वाली, कुमाऊनी और जौनसारी बोलियों को भाषा का दर्जा देने की मांग की है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में पार्टी के अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में आकर गढ़वाली बोली में जनता को संबोधित किया। जबकि आज तक गढ़वाली, कुमाऊनी व जौनसारी बोलियों को भाषा का दर्जा नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सांसदों को एक सुर में गढ़वाली कुमाऊनी और जौनसारी बोली को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए प्रधानमंत्री से वार्ता करनी चाहिए।