डाडामंडी में लंगूर पट्टी ने जीती गिंदी
द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत डाडामंडी में आयोजित किया गया मेला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: मकर संक्रांति के अवसर पर डाडामंडी में आयोजित गेंद मेला धूमधाम से मनाया गया। गिंदी के खेल में लंगूर पट्टी तथा भटपुड़ी के बीच हुई जोर आजमाइश में लंगूर पट्टी के खिलाड़ी करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद गेंद को अपनी सीमा में ले जाने में कामयाब रहे। मेले में लोगों की खूब भीड़ उमड़ी।
रविवार को विकासखंड द्वारीखाल के डाडामंडी में आयोजित गेंद मेले के अवसर पर सुबह गेंद की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद ध्वज के साथ भटपुड़ी व लंगूरी की टीमें ध्वज व ढोल के साथ मेला स्थल पर पहुंचे। तीन बजे दोपहर दोनों टीमों के खिलाड़ी गेंद को अपने जीत स्थल तक पहुंचाने के लिए जूझते रहे। इस बीच लंगूरी के खिलाडियों ने गेंद को कब्जे में लेकर जीत स्थल तक पहुंचा दिया। डाडामंडी में आयोजित गेंद मेले में भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। मेला देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी पहुंचे हुए थे। देहरादून निवासी सुदर्शन ने बताया कि उनका पैतृग गांव डाडामंडी में ही है। वह प्रत्येक वर्ष डाडामंडी गेंद मेले में पहुंचते है। यह मेला हमारी संस्कृति व सभ्यता का प्रतीक है।