जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को जनपद पौड़ी के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर गिंदी खेली गई। इस दौरान अलग-अलग पट्टी क्षेत्रों के ग्रामीणों ने गिंदी को अपने-अपने क्षेत्र में ले जाने के लिए पूरा जोर लगाया। मवाकोट में कलालघाटी पट्टी, डाडामंडी में लंगूरी पट्टी ने गिंदी जीती।
कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत मवाकोट गेंद मेला मैदान में आयोजित गिंदी खेल का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने किया। गेंद के मैदान में आते ही सत्तीचौड़ व कलालघाटी (भाबर) के गिंदेरे आपस में भिड़ गए और गिंदी को अपने-अपने क्षेत्र में ले जाने का प्रयास करने लगे। घंटों की जद्दोजहद के बाद कलालघाटी के गिंदेरे गेंद को अपने पाले में ले जाने में कामयाब रहे। उधर, डाडामंडी में आयोजित गिंदी कौथिग का शुभारंभ विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने किया। कौथगेरों ने न सिर्फ ‘गिंदी’ का आनंद लिया, बल्कि जमकर खरीददारी भी की। गिंदी का खेल अपराह्न करीब ढाई बजे से शुरू हुआ। ‘गिंदी’ के लिए परंपरागत प्रतिद्वंद्वियों लंगूरी व भटपुड़ी पट्टियां आमने-सामने थी। आमजन भी बड़ी तादाद में गिंदी देखने मेला स्थल पर पहुंचा था। परंपरागत तरीके से ढोल-दमाऊ व मशकबीन की सुर लहरियों के बीच गिंदी को मैदान में लाया गया, जहां पूजा-अर्चना के बाद गिंदी गिंदरों के बीच उछाल दी गई।