रामलीला में लंका दहन का मंचन
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : आदर्श रामलीला कमेटी के सौजन्य से श्रीनगर रामलीला मैदान में चल रही रामलीला के तहत अशोक वाटिका एवं लंका दहन लीला का आयोजन किया गया। जिसमें पात्रों द्वारा बेहतर अभिनय करने पर भक्तों द्वारा खूब सराहना की गई। लीला में बाली-सुग्रीव लड़ाई का भी भव्य मंचन किया गया। जिसमें बाली वध के बाद भगवान राम द्वारा हनुमान को लंका भेजा जाता है। अशोक वाटिका में रावण सीता को मनाने जाता है, लेकिन सीता रावण को उनके महल को एक तिनके के समान मानते हुए उनका प्रस्ताव ठुकरा देती है। जिसके बाद सीता से रामदुत हनुमान मुलाकात करते है। इस बीच रावण सेना और हनुमान से लड़ने पहुंचती है तो हनुमान रावण सेना को मार गिराते है, किंतु मेघनाद बह्मशक्ति से हनुमान को बंधक बना देता है। जिसके बाद रावण हनुमान के पूछ पर आग लगाने को कहते है तो हनुमान रावण की इस चुतराई पर खुश होते हैं और आग लगाते हुए हनुमान लंका दहन कर देते है। इससे पूर्व लीला का शुभारंभ संजय जैन एवं शुभम जैन ने किया। इस मौके पर हनुमान का रोल निभाने वाले भानेश असवाल ने लीला में चार चांद लगा दिए। बाली मनीष बडोनी एवं सुग्रीव दीपक उनियाल के द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति का प्रदर्शन किया गया। रावण के पात्र में विजय मोहन उनियाल एवं मेघनाद अतुल उनियाल ने निभाया। इस मौके पर राजेन्द्र कैंतुरा, देवेन्द्र मणि मिश्रा, दिनेश असवाल, ओपी गोदियाल, अक्षत आदि मौजूद थे।