लैंसडौन में बस से उतरकर पैदल जा रहे व्यक्ति हुआ दुर्घटनाग्रस्त, मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। मौत कब कैसे आ जाय कहा नहीं जा सकता है। लोग वाहन दुर्घटनाओं का अंदेशा लेकर संशय में रहते है, किन्तु लैंसडौन क्षेत्र में एक व्यक्ति कोटद्वार से बस द्वारा गांव के बस स्टैण्ड तक सकुशल पहुंच गया पर पैदल गांव जाते हुए रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गंभीर अवस्था में स्थानीय राजकीय अस्पताल में लाये जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुर्पद कर दिया है।
महिला उपनिरीक्षक पूनम शाह ने बताया कि ढकसुण निवासी 53 वर्षीय सतीश चंद्र गौड़ पुत्र सुरेशानंद गौड़ गत मंगलवार सांय को कोटद्वार से अपने गांव जा रहे थे। गाड़ी से उतरकर वह पैदल गांव जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पैर फिसलने के कारण वह नीचे गिर गये। जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजन उन्हें लेकर सांय करीब साढ़े बजे राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार लेकर आये, जहां डॉक्टरों ने सतीश चंद्र गौड़ को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। उपनिरीक्षक पूनम शाह ने बताया कि गिरने से सतीश चंद्र गौड़ के सिर में गंभीर चोट आई थी।