लैंसडाउन विधायक ने किया गडकोट पुल का शुभारंभ
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। लैंसडौन विधायक दलीप रावत ने जयहरीखाल विकासखंड के गडकोट में एससीएसपी योजना में निर्मित 30 मीटर स्पान स्टील गार्डर पुल का लोकार्पण किया। इस पुल के बनने से जहां जयहरीखाल और रिखणीखाल ब्लॉक से जिला मुख्यालय की दूरी 30-35 किमी. दूरी कम हो गई है। वहीं जयहरीखाल ब्लॉक के दर्जनों गांव तहसील सतपुली से जुड़ गये है।
इस मौके पर विधायक दलीप रावत ने कहा कि लैंसडौन विधानसभा में दो सौ करोड़ रुपए से अधिक की सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। विधानसभा को पर्यटन के मानचित्र पर लाकर रोजगार से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना से विकास के पथ पर अग्रसर राज्य की गति भले कुछ धीमी हुई हो, लेकिन सरकार पहाड़ों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कोरोना संकट से निकलते ही राज्य फिर विकास की गति पकड़ेगा। ग्राम प्रधान गडकोट नरेंद्र रावत की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन दिगंबर रावत ने किया। इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख अजय शंकर ढौंढियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य किरण रौतेला, विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र नेगी, भाजपा सतपुली मंडल अध्यक्ष बृजमोहन रावत, भाजपा नेता वेद प्रकाश वर्मा, प्रेमलाल समेत विभागीय कर्मी मौजूद थे। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन04: गडकोट पुल का लोकर्पण करते हुए विधायक दलीप रावत।