लैंसडौन व भेल्डा ब्वाइज ने जीता मैच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डाडामंडी में अयोजित फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का मुकाबला लैंसडौन सीनियर व भल्डा ब्वाइज के नाम रहा। इस दौरान टूर्नामेंट देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी हुई थी।
दूसरे दिन का पहला मुकाबला लैंसडौन सीनियर व शिवपुर थापा के बीच खेला गया। निर्धारित समय में दोनों टीमों ने एक दूसरे पर एक-एक गोल दागा। अतिरिक्त समय 15 मिनट में भी दोनों टीमें एक दूसरे पर गोल नहीं कर सकी। अंत में पेनल्टी से लैंसडौन ने शिवपुर थापा पर 5-4 से जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला बैंठ टाइगर व भेल्डा ब्वाइज के बीच खेला गया। दूसरे हाफ में भेल्डा की टीम ने 3-0 से मैच अपने नाम किया। इस दौरान रैफरी की भूमिका संजय रावत ने निभाई। इस मौके पर संजय रावत, शिवम चौधरी, विकास चौधरी, शिवम चौधरी, ऋषि चौधरी, संजय, कोमल सिंह आदि मौजूद रहे।