लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत को मंत्रिमंडल में मिले स्थान
-भाजपा कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व व कार्यकारिणी को लिखा पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाजपा कार्यकर्ताओं ने लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग उठाई है। इस संबंध में उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व समेत प्रदेश कार्यकारिणी को पत्र भेजा है।
प्रखंड रिखणीखाल में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधानसभा लैंसडौन क्षेत्र के सभी ब्लॉक रिखणीखाल, बीरोंखाल, नैनीडांडा, जयहरीखाल विकास की दौड़ में बहुत पीछे हैं। इन क्षेत्रों के विकास की ओर आज तक ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र के विधायक महंत दिलीप रावत को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है तो वह और बड़े स्तर पर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर सकेंगे।
रिखणीखाल की क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी ने कहा कि इस क्षेत्र का अधिकांश भाग कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगा हुआ है जिस कारण सड़क, विद्युत, दूरसंचार, भूमि संरक्षण, वन्य जीवों से खेती सुरक्षा, वन्य जीव-मानव संघर्ष, मन्दालघाटी की आपदा प्रबंधन आदि मूलभूत सुविधाओं का अभाव रहा है। जिसका आज तक भी स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। बैठक में यतेंद्र ध्यानी, पूर्व प्रधान सुभाष चंद्र, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य तारा सिंह, प्रधान राजपाल सिंह, सरपंच दियोड़ अनिल नेगी, बूथ अध्यक्ष महिपाल सिंह, धीरज रावत, शिशपाल सिंह, न्याय पंचायत प्रभारी अनिल कुमार, यशपाल चौहान, दयाल सिंह, सरदार सयन सिंह रावत आदि मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी पत्र लिखकर मांग की कि लैंसडौन विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए।