फुटबॉल में लैंसडौन सीनियर ने मथुरा एफसी को हराया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गेंद मेले से पूर्व डाडामंडी में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। फुटबाल प्रतियोगिता में बुधवार को लैंसडौन सीनियर की टीम ने मथुरा एफसी को हराया। प्रतियोगिता में क्षेत्र की बीस से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही है।
बुधवार को पहला मैच लैंसडौन सीनियर व मथुरा एफसी के मध्य हुआ। पहले हाफ में लैंसडौन सीनियर ने मथुरा एफसी को 2-0 से बढ़त दी। दूसरे हाफ में लैंसडौन सीनियर ने एक गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दी। मैच के अंतिम समय में मथुरा एफसी ने एक गोल दागा। अंत में लैंसडौन सीनियर की टीम ने 3-1 से मैच अपने नाम किया। फुटबाल का दूसरा मुकाबला भेल्डा ब्याइज और जहरीखाल के मध्य खेला गया। भेल्डा ब्याइज ने 2-0 से मैच अपने नाम किया। बालीवाल प्रतियोगिता का पहला मुकाबला मल्ली कांडई और चाकीसैण के मध्य हुआ, जिसमें चाकीसैण विजयी रही। अगला मुकाबला न्यू बौंठा व भेल्डा के मध्य हुआ, जिसमें भेल्डा की टीम विजेता रही। इस मौके पर प्रमोद कुकरेती, हनुमान सिंह रावत, मुकेश बड़थ्वाल, आशीष तिवाड़ी आदि मौजूद रहे।