आधारकार्ड बनवाने को लैंसडौन से कोटद्वार की दौड़
लैंसडौनवासियों ने समस्या को लेकर विधायक को दिया ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पर्यटक नगरी लैंसडौन के ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाने के लिए 41 किलोमीटर दूर कोटद्वार की दौड़ लगानी पड़ रही है। शिकायत के बाद भी सरकारी सिस्टम ग्रामीणों की समस्या को लेकर गंभीरता नहंी दिखा रहा।
समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विधायक दलीप सिंह रावत को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि आधार कार्ड में पता ठीक करवाने व गलत नाम सही कराने के लिए लैंसडौन नगर में आधार कार्ड केंद्र की व्यवस्था नहीं है। इस नगर से करीब 100 से अधिक ग्राम जुड़े हुए हैं। कहा कि पूर्व में एक व्यक्ति के पास आधार कार्ड बनाने का जिम्मा था। फिर तहसील परिसर में आधार कार्ड बनाए जाने लगे थे लेकिन दो वर्षों से तहसील में आधार कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं जिस कारण लोगों को आधार कार्ड बनाने के लिए 41 किमी दूर कोटद्वार जाना पड़ रहा है। इस मौके पर लता देवी, हितेश शर्मा, उत्तम सिंह आदि मौजूद रहे।