लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में दो पर मुकदमा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। खिर्सू-बू्ंखाल मोटर मार्ग पर हुए सड़क हादसे में पुलिस ने चालक सहित दो अन्य व्यक्तियों पर लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वाहन दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई थी। जबकि पांच घायल हो गए थे।
बीते मंगलवार शाम को एक बोलेरो वाहन खिर्सू-बूंखाल मोटर मार्ग पर खंडखिल गांव के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया था। वाहन में चालक सहित 8 लोग सवार थे। वाहन दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। दो घायलो का उपचार मेडिकल कॉलेज श्रीनगर और तीन का उपचार जिला चिकित्सालय पौड़ी में चल रहा है। एसआई ममता मखलोगा ने बताया कि खिर्सू-बूंखाल मोटर मार्ग पर हुआ सड़क हादसा चालक व एक सवारी की लापरवाही से हुआ है। चालक वाहन खंडखिल गांव के समीप पार्क कर लघुशंका के लिए उतरा। इसी बीच वाहन में सवार एक सवारी ने चालक के स्थान पर आकर वाहन स्टार्ट कर दिया। लेकिन वह वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया। जिसके चलते वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया था। एसआई मखलोगा ने बताया कि चालक मेहवान सिंह व वाहन से छेड़छाड़ करने वाले चमन निवासी चोपड़ा गांव दोनों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और असावधानी से किसी की मौत हो जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पूरी होने पर जल्द अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।