किच्छा के राजमिस्त्री से पकड़ी स्मैक की बड़ी खेप
हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस और एसओजी टीम ने किच्छा निवासी एक राजमिस्त्री से स्मैक की बड़ी खेप पकड़ी है। आरोपी बाइक से स्मैक लेकर किच्छा से हल्द्वानी पहुंचा था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि जिले में स्मैक तस्करी रोकने के लिए पुलिस और एसओजी को अलर्ट पर रखा गया है। शुक्रवार शाम को टीम ने काठगोदाम के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बाइक से आ रहे एक व्यक्ति ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। उसे पकड़कर तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से 102 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद आरिफ निवासी किच्छा ऊधमसिंह नगर बताया। वह राजमिस्त्री का काम करता है और स्मैक को किच्छा के छिनकी गांव निवासी गुड्डू से खरीदकर लाया था। एसएसपी ने टीम को पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। पुलिस टीम में एसओ प्रमोद पाठक, एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी, मल्ला चौकी प्रभारी फिरोज आलम आदि शामिल रहे।