पेशावर , पाकिस्तान का अशांत उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत शनिवार तड़के एक बड़े आतंकी हमले से दहल उठा। यहां के दक्षिण वजीरिस्तान जिले में पाकिस्तानी तालिबान के आतंकियों ने सेना के एक काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 12 सैनिकों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएफपी से हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना सुबह लगभग 4 बजे हुई, जब सेना का काफिला इलाके से गुजर रहा था। एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने बताया, आतंकियों ने काफिले पर भारी हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग की। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हमलावर इतने बेखौफ थे कि वे मौके से मारे गए सैनिकों के हथियार और गोला-बारूद भी लूटकर फरार हो गए।हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (ञ्जञ्जक्क) ने ली है। हाल के महीनों में सुरक्षा बलों पर हुआ यह सबसे घातक हमलों में से एक है। गौरतलब है कि 2014 में पाकिस्तानी सेना के बड़े ऑपरेशन के बाद ञ्जञ्जक्क को इन इलाकों से खदेड़ दिया गया था, लेकिन 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद से ञ्जञ्जक्क एक बार फिर इन सीमावर्ती इलाकों में बेहद सक्रिय हो गया है और लगातार पाकिस्तानी सेना को निशाना बना रहा है।
00