विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा करने का अंतिम मौका
जयन्त प्रतिनिधि
श्रीनगर गढ़वाल। एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विवि प्रशासन ने यूजी और पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं में सम्मलित होने के लिए जिन छात्रों ने अभी तक परीक्षा आवेदन पत्र जमा नहीं किये गये है, उन्हें विवि प्रशासन ने 1500 विलम्ब शुल्क के साथ 9 से 10 अगस्त तक आवेदन पत्र जमा करने का अंतिम मौका दिया गया है। विवि के पीआरओ आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि विवि प्रशासन की ओर से उक्त आदेश जारी कर दिया है। सभी छात्र 10 अगस्त तक अपने परीक्षा आवेदन पत्र जमा कर दे। इससे पूर्व विवि प्रशासन ने 8 अगस्त तक परीक्षा आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ा दी थी, यदि उसके बाद भी जिसके द्वारा जमा नहीं किया जाता है तो विलम्ब शुल्क के साथ जमा करना होगा। विवि के पीआरओ आशुतोष बहुगुणा ने कहा कि सत्र 2019-20 के यूजी और पीजी के तृतीय सेमेस्टर छोड़कर अन्य सभी सेमेस्टरों की जिन छात्रों ने परीक्षा फल शुल्क जमा नहीं किया गया है। वह 25 अगस्त तक परीक्षा शुल्क 3500 विलम्ब शुल्क के साथ जमा कर दे। जिसके बाद ही ऐसे छात्रों का परीक्षा फल घोषित किया जायेगा। कहा कि यह अवसर छात्रों के लिए अंतिम होगा।