अंतिम तिथि 31 जनवरी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन की ओर से चालक परिचालकों के सदस्य शुल्क व बीमा धनराशि जमा करने की तिथि 31 जनवरी की गई है। जानकारी देते हुए यूनियन के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने बताया कि धनराशि जमा करने की तिथि एक जनवरी से प्रारंभ होगी। साथ ही सदस्यों को पुराना परिचय पत्र, आधार कार्ड की फोटो काफी भी देनी चाहिए। इसके साथ ही यूनियन के नए सदस्य भी बनाए जाएंगे।