जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत पदमपुर मोटाढांक निवासी सैनिक संदीप रावत की बंगलूरू में हृदय गति रूकने से मौत हो गई थी। बुधवार सुबह गाड़ीघाट स्थित मुक्ति धाम में सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
बंगाल इंजीनियर्स में तैनात संदीप रावत (35 वर्ष) वर्तमान में बंगलूरू में तैनात थे। रविवार देर रात अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ गया था। जिसके बाद अन्य साथियों की ओर से उन्हें अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को संदीप का पार्थिव शरीर पदमपुर मोटाढांक स्थित उनके आवास पर पहुंचा। शव को देखते हुए परिजनों में कोहराम मच गया। संदीप रावत मूल रूप से पौखड़ा ब्लाक के अंतर्गत कमेडी गांव के रहने वाले हैं। कुछ वर्ष पूर्व ही उनका विवाह हुआ था। संदीप रावत के बड़े भाई हरेंद्र रावत ने उन्हें मुखाग्नी दी। बताया कि हरेंद्र रावत भी कुछ माह पूर्व ही भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए। शोक व्यक्त करने वालों में महापौर शैलेंद्र सिंह रावत, पार्षद सौरभ नौडियाल, शिक्षक सुनील रावत, आशीष रावत, प्रशांत कुकरेती, राजपाल सिंह रावत आदि शामिल थे।