बिग ब्रेकिंग

शहीद टीकम सिंह को नम आंखों से दी अंतिम विदाई

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। अपराह्न ठीक साढ़े तीन बजे जैसे ही लद्दाख में शहीद हुए असिस्टेंट कमांडेंट टीकम सिंह नेगी का पार्थिव शरीर उनके घर राजावाला पौडवाला पहुंचा। वैसे ही पूरा माहौल गमगीन हो गया। मौके पर मौजूद लोगों के आंखों में आंसू छलक आये। शहीद के सम्मान में देशभक्ति के नारे गूंजने लगे। जब तक सूरज चांद रहेगा, टीकम तुम्हारा नाम रहेगा। शहीद को पुलिस व आईटीबीपी के जवानों ने सलामी दी। जिसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए रखा गया। जहां कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत, पूर्व मंत्री अरविंद पांडेय, विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, एसएसपी देहरादून, एसपी देहात, आईटीबीपी के आईजी सहित अधिकारी और कर्मचारियों ने शहीद के शव पर पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्घांजलि अर्पित की। अंतिम दर्शनों के बाद सवा चार बजे शहीद के पार्थिव शरीर को लोगों ने नम आंखों से विदाई दी। शहीदों की चिताओं पर हर बरस लगेंगे मेले, वतन पर मरने वालों का बाकी यही निशां होगा। लद्दाख में स्पेशल पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हुए आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट टीकम सिंह नेगी का शव जब उनके पैतृक आवास राजावाला पौडवाला पहुंचा तो हजारों लोग वहां शहीद के पार्थिव शरीर के इंतजार में खड़े थे। शव के पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। मौजूद लोगों की आंखें छलग आयी। इस बीच शहीद की याद व सम्मान में पूरा माहौल नारों गुंजायमान हो उठा। इस बीच आईटीबीपी व सेना के जवानों शहीद को सलामी दी। सलामी के बाद शहीद के पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए रखा गया। जहां सभी ने शहीद को श्रद्घासुमन अर्पित किये। मौजूद नेताओं, मंत्रियों, अधिकारियों सहित सभी ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्घांजलि दी। इसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए प्रेमनगर घाट के लिए अंतिम यात्रा निकली। करीब सवा चार बजे लोगों ने नम आंखों से शहीद टीकम सिंह नेगी के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!