स्व. बडोनी की जयंती लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाई
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय इंटर कालेज चोपड़ा खिर्सू में इंद्रमणि बडोनी की जंयती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर विद्यालय में स्व. इंद्रमणि बडोनी की जंयती लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाई गयी। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने लोकगीत, लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर कक्षा सातवीं की बालिकाओं ने गिर्दा के लिखे गीत उत्तराखंड मेरी मातृभूमि की प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेंद्र चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के गठन में स्व. इंद्रमणि बडोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कहा कि उत्तराखंड सरकार ने स्व. इंद्रमणि बडोनी की जयंती को लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाने की पहल शुरू की है। जिसके अंतर्गत विभन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस मौके पर अंगिता लिंगवाल, रश्मि रावत, मयंक उनियाल, आशा रावत, विकास चन्द्र, विनोद कुमार सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)