31 मार्च तक जलमूल्य जमा करने पर विलम्ब शुल्क माफ

Spread the love

रुद्रपुर। 31 मार्च तक बकाया जलमूल्य जमा करने पर जलमूल्य और सीवर शुल्क देयकों का एकमुश्त भुगतान करने पर विलम्ब शुल्क पूरा माफ हो जाएगा। उत्तराखण्ड जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग का आदेश जल संस्थान कार्यालय में पहुंच गया है। सीएम की घोषणा पर घरेलू और व्यवसायिक उपभोक्ताओं के जलमूल्य और सीवर शुल्क के अनशेष देयकों का एकमुश्त भुगतान करने पर विलम्ब शुल्क की धनराशि शत प्रतिशत माफ करने की स्वीकृति शासन ने कर दी है। जल संस्थान सितारगंज में करीब 2500 उपभोक्ता हैं। कनिष्ठ अभियंता उज्जवल चौधरी ने बताया कि 343 उपभोक्ताओं पर 10 हजार से अधिक का जलकर बकाया है। जल संस्थान ने कुछ उपभोक्ताओं के कनेकशन भी काटे हैं। योजना का लाभ लेने के लिए जल संस्थान की टीम अब उपभोक्ताओं तक पहुंच रही है। ताकि योजना का लाभ लेकर जल संयोजन दोबारा जोड़ा जा सके। जेई चौधरी ने बताया कि विलंब शुल्क की राशि 36 लाख से अधिक है। उन्होंने कहा कि संस्थान बकाया वसूली के लिए अभियान चलाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *