पुण्यतिथि पर स्व.नंदन सिंह रावत को किया याद
उक्रांद व राज्य आंदोलनकारियों ने दी श्रद्धांजलि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता स्व.नंदन सिंह रावत की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान सदस्यों ने नंदन सिंह रावत के योगदान को योद किया। कहा कि राज्य गठन के लिए दिन गए रावत के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उत्तराखंड़ क्रांति दल व राज्य आंदोलनकारियों की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में दिया गया नंदन सिंह रावत के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वह राज्य की तरक्की के लिए सड़कों पर संघर्ष करते रहे। राज्य गठन के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। नंदन सिंह रावत जैसे आंदोलनकारियों की बदोलत ही हमें उत्तराखंड राज्य प्राप्त हुआ है।
उक्रांद के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा.शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि आज पहाड़ मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है। पहाड़ सांस्कृतिक, आर्थिक व भौगोलिक रूप से धंस रहा है। लेकिन, सरकार चुप बैठी हुई है। आज हमें नंदन सिंह रावत के बताए मार्ग पर चलकर प्रदेश की उन्नति के लिए संघर्ष करना होगा। नंदन सिंह रावत की पत्नी चंद्रा रावत ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय लखेड़ा ने कहा कि युवाओं को नंदन सिंह रावत के विचारों के बारे में जानने की आवश्यकता है। श्रद्धांजलि देने वालों में पार्षद सुभाष पांडे, पार्षद ऋतु चमोली, पार्षद प्रवेंद्र सिंह रावत, कैलाश थलेड़ी, भगवती प्रसाद कंडवाल, जगमोहन सिंह रावत, जगदीपक सिंह रावत, हरीश द्विवेदी, शशिकिरण केष्टवाल, अनीता आर्य आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राज्य आंदोलनकारी आचार्य राकेश चंद्र लखेड़ा ने किया।