अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। इंटरमीडिएट कालेज परसुंडाखाल में अटल टिंकरिंग लैब का उदघाटन किया गया। अतिथियों ने कहा कि इससे छात्र-छात्राओं को खोजपरक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद मिलेगी। बुधवार को स्कूल परिसर में अटल इनोवेशन मिशन के तहत स्थापित अटल टिंकरिंग लैब का उदघाटन किया गया। मुख्य अतिथि खंडशिक्षाधिकारी सावेद आलम ने कहा कि स्कूलों में इस तरह की लैब स्थापित करना आज की जरूरतों के अनुरूप वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने की एक नई पहल है। स्कूल के प्रबंध संचालक बिमलचंद्र बहुगुणा ने बताया कि इस लैब से छात्र-छात्राओं को रोबोटिक्स किट, इलेक्ट्रानिक टूल्स, मैकेनिकल टूल्स, 3 डी प्रिंटर, ड्रोन व अन्य उपकरणों के जरिए विज्ञान में बेहतर करने का मौका मिलेगा। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य बीसीएस नेगी, प्रबल प्रताप सिंह, दीपक रावत, संजय नेगी, शैलेंद्र सिंह गुंसाई, प्रवीण कुमार, चंद्रपाल सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह रावत, अनिता रावत, दलीप सिंह रावत, डा.मदनमोहन नौड़ियाल आदि शामिल थे।