छह केंद्रों में पासपोर्ट के लिए बॉयोमेट्रिक सत्यापन शुरू
देहरादून। मंगलवार को प्रदेश के छह पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) पर भी पासपोर्ट के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया शुरू का दी गई। हालांकि अल्मोड़ा पोस्ट ऑफिस में तकनीकी दिक्कत के कारण सत्यापन नहीं हो पाया। बुधवार से यह सुविधा शुरू हो जाएगी। दून के हाथीबड़कला पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) को खोल दिया गया था। जिसके बाद अब पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले गये हैं। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि मंगलवार को दून के केंद्र में 192 आवेदक सत्यापन के लिए पहुंचे। 220 आवेदन पासपोर्ट इंडिया की वेबसाइट पर रोजाना खोले जा रहे हैं। रुद्रपुर में 40 में से 28 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया, 22 लोग बायोमीट्रिक सत्यापन को पहुंचे। रुड़की में 40 आवेदन खोले गए थे। जिसमें से 21 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन बुक किया और 20 लोगों ने वहां पहुंचकर सत्यापन कराया। नैनीताल में 20 आवेदन खोले गए थे। जो कि सभी बुक थे, लेकिन पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र पर सिर्फ 13 लोगों ने पहुंचकर बायोमेट्रिक सत्यापन कराया। श्रीनगर गढ़वाल में 20 अपॉइंटमेंट खोले गए थे। जबकि 15 ने ही आवेदन किया। और सिर्फ 12 लोग ही सत्यापन के लिए पहुंचे। काठगोदाम में भी 40 आवेदन खोले गए थे। जबकि 25 लोगों ने ही वहां बुक कराया। 22 लोग ही सत्यापन के लिए पहुंचे। पासपोर्ट पोस्ट ऑफिस के अफसरों से वार्ता की गई है। बुधवार से अल्मोड़ा भी अभी बायोमेट्रिक सत्यापन शुरू कर दिया जाएगा।