उत्तरांचल विवि में फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम शुरू
देहरादून। उत्तरांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में मंगलवार से फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम शुरू हो गया। जो 26 जुलाई तक चलेगा। इसका विषय रिसर्च मैथोडोलाजी एंड डाटा एनालैटिक्स है। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जितेंद्र जोशी ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए फार्मेसी विभाग के डीन डा. विकास जखमोला को बधाई दी तथा सभी उपस्थित व गूगल टीम के माध्यम से जुड़े मेहमानों का स्वागत किया । कुलपति डा. राजेश बहुगुणा ने मुख्य स्पीकर प्रोफेसर संजय कुमार जैन का स्वागत किया तथा वर्तमान में शिक्षकों के लिए इस तरह के आयोजन का महत्व बताया। प्रोफेसर संजय जैन ने सभी युवाओं से आग्रह किया कि वे अनुसंधान को एक दुर्घटना ना मानते हुए एक सुनियोजित योजना माने तथा एक सुनियोजित योजना के साथ अनुसंधान के क्षेत्र में मानव-कल्याण के लिए प्रतिभाग करें । कार्यक्रम में फार्मेसी के विभागाध्यक्ष डा. अमित सेमवाल भी मौजूद रहे।