मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का शुभारंभ, ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा लाभ

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : शुक्रवार को जनपद रुद्रप्रयाग में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए हेल्पेज इंडिया प्रांगण में मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी रुद्रप्रयाग डॉ. राम प्रकाश ने किया।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया गया कि मोबाइल सचल स्वास्थ्य टीम जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि एवं जखोली विकासखंडों के कुल 20 दूरस्थ एवं ग्रामीण गांवों में जाकर अपनी सेवाएं प्रदान करेगी। इस सेवा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बुजुर्गों एवं जरूरतमंद लोगों को उनके गांव के समीप ही प्राथमिक स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे उन्हें अस्पतालों तक लंबी दूरी तय करने से राहत मिलेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश ने कहा कि मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने हेल्पेज इंडिया के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल से बुजुर्गों और कमजोर वर्ग के लोगों को समय पर उपचार मिल सकेगा। कार्यक्रम में हेल्पेज इंडिया के राज्य प्रमुख चैतन्य उपाध्याय, जनपदीय समन्वयक प्रवीण राय, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रदीप चैहान, वरिष्ठ पत्रकार अनुसूया प्रसाद मलासी, डॉ. बनवारी लाल सैनी, रंगालाल यादव, विष्णु दुबे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *