स्यालसौड़ में क्रिकेट महाकुंभ का शुभारम्भ
रुद्रप्रयाग। उद्घाटन मैच के साथ गरम पानी स्टेडियम स्यालसौड़ में क्रिकेट महाकुम्भ का शुभारम्भ किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि उनके स्तर से ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को संसाधन जुटाये जा रहे हैं। केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में 12 खेल मैदान बनाये जा रहे हैं। अगस्त्यमुनि खेल मैदान का समतलीकरण करा दिया गया है। अब इसे उत्ष्ठ खेल मैदान बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जनपद रुद्रप्रयाग में साहसिक खेलों की अपार सम्भावनाएं हैं। उनका प्रयास है कि जनपद साहसिक खेलों का हब बने। पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री अशोक खत्री ने सभी प्रतिभागियों से अनुशासित रहकर खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। नवयुवक मंगल दल भटवाड़ी सुनार द्वारा आयोजित क्रिकेट महाकुम्भ के संरक्षक ताजवर खत्री ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि केदारनाथ विधायक की प्रेरणा एवं आरजीबी कम्पनी के सहयोग से इस खेल मैदान का निर्माण किया गया है। जिसमें स्थानीय युवाओं ने पूरा सहयोग किया। कार्यक्रम को जिपंस गणेश तिवारी, नपं अगस्त्यमुनि की अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, ब्लक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश गुसाईं आदि ने भी सम्बोधित किया। कालीचरण रावत के संचालन में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान देवीलाल ने की। क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष सूरज जगवाण एवं सचिव आशीष असवाल ने बताया कि आज युमंद भटवाड़ी सुनार एवं आरजीबी कम्पनी की टीम के बीच एक प्रदर्शनी मैच खेला जा रहा है। रविवार से प्रतियोगिता के मैच विधिवत प्रारम्भ होंगे। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से 25 से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इस अवसर पर आरजीबी के प्रोजेक्ट मैनेजर सबदर जमाल खान, थानाध्यक्ष ऊखीमठ रवीन्द्र कौशल, आलोक रौथाण, नपं सभासद उमा भट्ट, राजेश नेगी, श्रीनन्द जमलोकी, बीओ मनोज बजरियाल, रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।