कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग की वेबसाइट हुई लांच
वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत ने किया वेबसाइट का लोकापर्ण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की ओर से कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडौन के तत्वाधान में टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडौन की वेबसाईट लांच की गई। इस दौरान पाखरौ नेचर ट्रेल फॉर बर्ड वाचिंग, पाखरो, वतनवासा, दुर्गा देवी सफारी जोन के वार्षिक शुभारंभ के साथ ही कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग कलेंडर का भी विमोचन किया गया।
बुधवार को सिद्धबली मार्ग स्थित कार्बेट रिसेप्शन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन एंव पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रवतन ने कहा कि हम कार्बेट नेशनल पार्क को विश्व के मानचित्र पर देखना चाहतें हैं, इसके लिए इसे पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है। कहा कि वेबसाईट लांच होने से कोटद्वार में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। दुनिया भर में पक्षियों की 1200 प्रजाति हैं, जिनमें से 600 प्रजाति कार्बेट नेशनल पार्क में हैं। पक्षियों में प्रकृति ने विभिन्न रंग भरे हैं, जिन्हे देखने के लिए दुनियाभर से लोग यहां आते हैं। कोटद्वार, कोल्हूचौड़, हल्दूपड़ाव, वतनवासा,ढिकाला, कांडा, लौहाचौड़ में बर्ड वाचिंग की बेहतर सुविधा है। कहा कि इस बार विभाग की ओर से बर्ड फेस्टिवल की जगह नेचर टे्रल फॉर बर्ड वाचिंग शुरू की जा रही है। कहा कि पाखरो जल्द ही पाखरो में टाइगर सफारी का भी शुभांभ कर दिया जाएगा। इस मौके पर डीएफओ किशन चंद्र, मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, जीएमओयू अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल, जिला पंचायत सदस्य हरिद्वार बृजरानी, भुवनेश खर्कवाल, उमेश त्रिपाठी, रश्मि सिंह, शशि नैनवाल, पार्षद मालती बिष्ट, आशा डबराल, कुलदीप रावत, जयदीप नौटियाल, अमित भट्ट, बृजपाल राजपूत, मानेश्वर बिष्ट, बीना रावत, रानी नेगी, ऊषा सजवाण, सुमित गर्ग, राज कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन सीपी नैथानी ने किया।