ऋषिकेश। अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने मां भगवती राजराजेश्वरी पर आधारित ‘तेरी ध्याणी च बुलाणी भजन गीत लॉन्च किया। सोमवार को दून मार्ग स्थित उर्वशी कॉम्प्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम में महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी एवं मान चम्फुवा देवता के उपासक मंतोष भिगवान ने भजन गीता का लॉन्च किया। नेगी ने कहा कि यह भजन गीत लोक गायक अमन खरोला एवं लोक गायिका देवकी बिष्ट ने गाया है। यह गढ़वाली म्यूजिक द्वारा मां भगवती राजराजेश्वरी पर आधारित भजन गीत है। लोकगायक अमन खरोला ने कहा कि इससे पूर्व उन्होंने मां सुरकंडा देवी, मां भद्रकाली देवी, देवलसारी महादेव, मां चन्द्रबदनी देवी, मान चम्फुवा देवता, ओणेश्वर महादेव के गुणगान पर आधारित भजन एवं जागर गीत गाए हैं, जिन्हें श्रोताओं खूब पसंद किया है। भजन गीत की शूटिंग टिहरी गढ़वाल के गजा स्थित मां राजराजेश्वरी मन्दिर में हुई है। भजन गीत का संगीत नीरज उनियाल, एडिटिंग एवं डिजाइनिंग जय कुड़ियाल एवं कैमरामैन की भूमिका राहुल कठैत ने निभाई है। मौके पर शुभम नोटियाल, आयुष ममगाईं, मनोज नेगी, अल्का बिष्ठ आदि उपस्थित रहे।